पटना में एक मिठाई दुकान में भीषण आग लग गयी. इस आग को बुझाने की कोशिश में लगे दुकान के कर्मी की मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया
पटना में कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहनीपुर स्थित बुद्ध मूर्ति के पास शार्ट सर्किट से अगलगी की बड़ी घटना हुई है. आग को बुझाने में दाऊजी स्वीट्स के एक कर्मी की मौत दम घुटने व जलने से हो गयी. मृतक कर्मी की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गयी है.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआँ थाना की पुलिस और अग्निश्मन की टीम मौके पर पहुंच गयी. घंटों तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया
मिठाई की दुकान जलकर खाक
अगलगी की इस घटना में दाऊजी स्वीट्स दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. जबकि उसी बिल्डिंग के पहले तल्ले पर पीएनबी बैंक, बच्चे का साइकिल स्टोर, बैंक्वेट हॉल भी है. साइकिल स्टोर को भी इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. बैंक को भी आंशिक नुकसान हुआ है.
ट्रक के तार से टकराने के बाद हुआ शार्ट सर्किट
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की देर रात को करीब 1.30 बजे की है. बताया गया कि एक प्लाई बोर्ड लदा ट्रक रात को गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रांसफार्मर से बिल्डिंग में गई तार से ट्रक टकरा गयी. ट्रक तार को तोड़ते हुए नाला रोड से गुजर गया. इसी दौरान तार टूटने से दुकान में शार्ट सर्किट हो गया और आग लग गयी.
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
आग की लपटे देखकर आसपास के लोगों ने फौरन डायल 112 पर फ़ोन करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.