Tuesday, May 13, 2025

पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौतें हुई हैं. मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share

 पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा हलके के 5 गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग कल रात से ही मामले सामने आने शुरू हो गए थे. जहरीली शराब पीने वालों की तबीयत अचानक बिगड़ते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि थरीवाल, मरारी कलां, तलवंडी घुमन, पातालपुरी और भंगाली गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है. अब तक 6 और लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि, प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से जरूरी सहायता मुहैया कराई जाएगी. जहरीली शराब कांड पर बोलेते हुए एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने बताया कि 10 लोगों के शव अमृतसर के सिविल अस्पताल में पहुंच गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

शोक में तीन गांव
मजीठा हलके के ग्रामीणों ने बताया कि जब घटना का पता चला तो गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाया गया, ताकि जिन लोगों ने पिछले दिन शराब पी थी और अगर उनकी तबीयत खराब है तो उन्हें इलाज के लिए भेजा जाए. खबर के मुताबिक, थारयेवाल, मरारी और भंगाली गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. यह भी बताया जा रहा है कि जिनकी हालत गंभीर है, वे मुहं से कुछ बोल भी नहीं सकते.

जहरीली शराब के धंधे के कथित मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि यहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद इस मामले से जुड़े 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक मुख्य सरगना प्रभजीत सिंह भी शामिल है. आरोपियों की मशीनरी भी जब्त कर ली गई है.

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय है. पुलिस के मुताबिक ,जहरीली शराब के धंधे के कथित मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह है. अमृतसर ग्रामीण एसएसपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में कुलबीर सिंह उर्फ ​​जग्गू (प्रभजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ ​​सराय (मरारी कलां), गुरजंट सिंह और निंदर कौर (थिरांवाल) शामिल हैं.

Read more

Local News