Wednesday, May 14, 2025

पंजाब के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 2 और युवकों की मौत हो गयी. अब तक कुल मृतकों की संख्या 23 हो गयी.

Share

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा हलके के 5 गांवों में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. मजीठा के अस्पताल में इलाजरत दो और युवकों की मौत हो गई. इनमें गांव भगवा का 45 वर्षीय साहिब सिंह और गांव सरचूर का 30 वर्षीय युवक बलदेव सिंह शामिल है. जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या बढ़कर अब 23 हो गयी.

दिल्ली से 2 और आरोपी गिरफ्तारः बता दें कि 13 मई को जहीरीली शराब पीने से मजीठा के 5 गांवों के 21 लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना, एक महिला समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने 14 मई को दो और लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इनके नाम रविंदर जैन और ऋषभ जैन हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है.

“मजीठा अवैध शराब त्रासदी के सिलसिले में अब तक कुल 16 गिरफ्तारियां की गई हैं. इनमें से दो गिरफ्तारियां लुधियाना में और दो आज दिल्ली में की गईं, जिनमें इथेनॉल सप्लाई करने वाली कंपनी के मालिक भी शामिल हैं. बाकी 12 आरोपी अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के गांवों से हैं.”- सतिंदर सिंह, डीआईजी

दो दिन की रिमांड पर भेजाः अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मनिंदरपाल सिंह ने बताया कि मजीठा हलके में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में कुल 16 आरोपियों को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. रिमांड के दौरान पुलिस बड़े खुलासे कर सकती है.

क्या कहते हैं मृतक के परिजन:

मृतक साहिब सिंह के भाई जसपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत ही दुखद घटना है. मेरे भाई का छोटा परिवार था और परिवार दिहाड़ी मजदूरी करके गुजारा करता था. जसपाल ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को अमल में लाया जाए. गांवों में बिक रही जहरीली शराब को भी बंद किया जाए.

जसपाल सिंह ने कहा कि उनके गांव भगवा में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत भी बहुत खराब है. शराब पीने के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई. मृतक बलदेव सिंह के भाई बग्गा ने बताया कि उसके भाई ने जब से शराब पी थी, तब से उसे उल्टियां हो रही थीं. जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Read more

Local News