‘पंचायत’ सीजन 4 का रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. आइए जानते हैं कि ‘पंचायत 4’ के बारे में …
ओटीटी का सबसे फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ आज 5 साल की हो गई है. इस शो का प्रीमियर 3 अप्रैल, 2020 को प्राइम वीडियो पर हुआ था. इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं. आज, 3 अप्रैल को मेकर्स ने चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को गुड न्यूज दिया है. मेकर्स ने शो की 5वीं एनिवर्सरी पर आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख का एलान कर दिया है. ‘पंचायत’ सीजन 4 का प्रीमियर इसी साल होगा.
गुरुवार को पंचायच के मेकर्स ने चौथे सीजन की रिलीज की तारीख का एलान किया. मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस जिया मानेक, जितेंद्र कुमार और अन्य कलाकारों के साथ का एक प्रोमो साझा किया, जिसमें सीजन 4 की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी गई है.
‘पंचायत’ सीजन 4 का प्रोमो में क्या है?
वीडियो में, ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस जिया मानेक किताबें धोती नजर आईं, और फिर मजाक में कहा कि पंचायत ने सोशल मीडिया पर सभी मीम्स का श्रेय ले लिया है. वह मीम, ‘एक-एक चाय हो जाए’ पर चर्चा करते हुए कहती है, ‘यह सिर्फ एक वाक्य है.’
इसके बाद जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘इंटरनेट को एक दूरदर्शी मीम चाहिए जो हिंदी, इंग्लिश सबमें वायरल हो सके. सबको समझ में आ सके. वायरल होने के पीछे मत भागो, मोमेंट बनाओ.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब पंचायत को 5 साल होने आ रहा है. आप खुद को पांच साल बाद कहां देखते हैं?’
इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि ‘पंचायत’ का नया सीजन इसी साल आ रहा है. इसके बाद जिया ने पूछा, ‘अगर यह इस साल आ रहा है, तो क्या हम टैंक पर बैठकर ग्रीन टी पी सकते हैं?’ हालांकि, जितेंद्र बिना कोई जवाब दिए वहां से चले जाते हैं. मेकर्स ने वीडियो के अंत में खुलासा किया कि शो 2 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाला है.
‘पंचायत’ सीजन4 के बारे में
‘पंचायत’ एक कॉमेडी-ड्रामा है जो अभिषेक नाम के शख्श के जीवन यात्रा पर आधारित है, जो सीमित नौकरी के अवसरों के कारण उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव में ‘पंचायत’ कार्यालय में सचिव की भूमिका निभाता है. आगामी सीजन में, अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा के प्यारे ग्रामीणों को नई चुनौतियों का सामना करते और अनोखे कारनामे देखने को मिलेंगे.
‘पंचायत’ सीजन 4 में बहुचर्चित रिटर्निंग कलाकार शामिल होंगे, जिनमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, संविका, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं.