dhanbad ;सरायढेला के न्यू कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट के समीप झाड़ियों में मंगलवार की शाम आग लग गयी. अपार्टमेंट से बिल्कुल सटी हुई जमीन पर उगी झाड़ियों में आग लगी थी. वहां काफी कचरा पसरा था. झाड़ियों में लगी आग तेजी से फैल गयी. धुआं अपार्टमेंट में भरने लगा. इससे अपार्टमेंट व आस-पास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इससे अपार्टमेंट के फ्लैटों में रहने वाले लोग बाहर निकल गये. स्थानीय लाेगों ने पहले खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. बाद में सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.