नीतीश सरकार की नई कैबिनेट में सबसे ज्यादा सुर्खियां उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के खेमे को लेकर हैं. रालोमो से स्नेह लता या दीपक प्रकाश में किसे मौका मिलेगा और HAM से संतोष सुमन की वापसी होगी या नहीं. इन्हीं नामों पर राजनीतिक हलचल सबसे तेज है.
नीतीश कुमार आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसी के साथ बिहार में नई NDA सरकार की शुरुआत हो जाएगी. विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद अब सबसे बड़ी राजनीतिक जिज्ञासा नई कैबिनेट के चेहरे को लेकर है. जदयू और बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी दल- लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM), और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को भी प्रतिनिधित्व मिलने की पूरी संभावना है. सीटों के समीकरण और अंदरूनी बातचीत के आधार पर कई नए नाम मंत्री पद की दौड़ में हैं.
लोजपा (रामविलास) को मिल सकते हैं दो मंत्री पद
चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) इस बार एनडीए के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में उभरी है. माना जा रहा है कि पार्टी को कैबिनेट में दो जगह मिल सकती हैं. हालांकि, अंतिम सूची पर अभी औपचारिक मुहर लगनी बाकी है. पार्टी के भीतर नई पीढ़ी को बढ़त देने की चर्चा भी तेज है, जिससे कुछ नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं.
कुशवाहा परिवार से कौन होगा मंत्री?
उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी इस कैबिनेट में जगह पाने वाली है. सासाराम से जीतीं उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता कुशवाहा का नाम सबसे आगे चल रहा है. स्वच्छ छवि और पहली बार विधायक बनने के बाद उनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है
लेकिन राजनीति में समीकरण कभी स्थिर नहीं रहते. विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा अपने पुत्र दीपक प्रकाश को मंत्री बनाने की योजना पर विचार कर रहे हैं. दीपक ने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन यदि कैबिनेट में शामिल किए गए तो छह महीने के भीतर उन्हें विधान परिषद के रास्ते विधानमंडल में भेजा जा सकता है. यह संभावना राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा बटोर रही है.
हम कोटे से सुमन की वापसी तय?
जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)’ से संतोष कुमार सुमन का नाम मंत्री पद के लिए सबसे मजबूत है. सुमन पहले भी नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं और मांझी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख नेता माने जाते हैं. मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की हालिया दिल्ली यात्राओं ने इन अटकलों को और बल दिया है.


