Tuesday, May 20, 2025

 नर्सिंग होम में चोरी करते युवक धराया, पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई

Share

दरभंगा के एक नर्सिंग होम में चोरी करते समय युवक रंगे हाथों पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने चोर को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. आरोपी की पहचान मोगलपुरा के रहने वाले रौशन राही के रूप में हुई है. पढे़ं पूरी खबर

 दरभंगा जिले के बेंता थाना क्षेत्र स्थित अललपटी मोहल्ले के एक निजी नर्सिंग होम में चोरी की कोशिश कर रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया है. ऑपरेशन थियेटर में चोरी करते समय कंपाउंडर मो. शरफराज ने चोर को देख लिया और तुरंत पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना दी गई, जिन्होंने चोर को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी.

इलाके में लगातार हो रही थी चोरी

घटना की सूचना पुलिस को अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन चोर के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. पकड़े गए युवक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मोगलपुरा निवासी रौशन राही के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में लगातार मोबाइल और अन्य छोटे सामान की चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिससे लोग पहले से परेशान थे.

4200 रुपए की हुई चोरी

कंपाउंडर शरफराज ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे क्लिनिक से कुछ गिरने की आवाज आई. जब वह ऑपरेशन थियेटर पहुंचे तो वहां रौशन चोरी कर रहा था. क्लिनिक से करीब 4200 रुपये की चोरी हुई थी, जो अब तक बरामद नहीं हो सके हैं.

darbhanga news

Read more

Local News