Sunday, April 20, 2025

नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए 17 फरवरी को तीन सदस्यीय कमेटी की बैठक बुलाई गई है.

Share

नई दिल्ली : भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त का नाम तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चयन समिति की बैठक 17 फरवरी को होगी. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल होंगे.

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. इस वजह से नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की कवायद तेज हो गई है. यही वजह है कि बीते दिनों केंद्रीय कानून मंत्री की अगुवाई में एक खोज समिति का गठन किया गया था.

2022 में चुनाव आयुक्त बने थे राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को यह पदभार साल 2022 में मिला था. उनके नेतृत्व में चुनाव आयोग ने 2024 में लोकसभा चुनाव के अलावा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए गए. इसमें, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड और इसी साल हुए दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी शामिल है. बता दें कि 18 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के रिटायर होने से पहले, पैनल बैठक करेगा और एक नाम को अंतिम रूप देगा.

इसी के बाद राष्ट्रपति सिफारिश के आधार पर अगले मुख्य चुनाव आयुक्ति की नियुक्ति की जाएगी. परंपराओं के मुताबिक पिछले साल एक नया कानून लागू होने से पूर्व सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त (EC) को पदधारी के रिटायर के बाद सीईसी के रूप में प्रमोशन कर दिया गया था.

रेस में ज्ञानेश कुमार का नाम सबसे आगे
मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर 17 फरवरी को होने वाली चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त की रेस में ज्ञानेश कुमार का नाम सामने आगे चल रहा है. गौरतलब है कि चयन समिति मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम को भेजेगी.

Read more

Local News