Sunday, May 25, 2025

धनबाद में पेड़ से टकरायी बाइक, सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत

Share

धनबाद के लोयाबाद में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब 5:30 बजे की है. मृतक का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा. उसके पिता और भाई बाहर रहकर काम करते हैं.

 धनबाद के लोयाबाद में पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह में रविवार की अहले सुबह एक बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान लोयाबाद सात नंबर निवासी सुरेश विश्वकर्मा के 24 वर्षीय पुत्र शशि विश्वकर्मा के रूप में की गयी है.

बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक रविवार सुबह 5:30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर लोयाबाद से सेंद्रा की ओर जा रहा था. तभी मदनाडीह के पास मृतक के बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो पेड़ से जाकर टकरा गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने युवक को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवक का शव उसके घर लाया गया.

सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया. युवक के घर से जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही थी. परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता सुरेश विश्वकर्मा और भाई बाहर काम करते थे. ऐसे में शशि का अंतिम संस्कार उनके आने के बाद सोमवार को किया जायेगा. मालूम हो कि मृतक मजदूरी करता था.

Read more

Local News