धनबाद के सरायढेला स्थित जगरनाथ अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सिविल सर्जन ने सील कर दिया है.
धनबाद जिले में पीसी एंड पीएनडीटी का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर सरायढेला स्टीलगेट स्थित जगरनाथ हॉस्पिटल के स्कैन सेंटर और यूएसजी मशीन को सील कर दिया गया है. उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को पीसी एंड पीएनडीटी टीम औचक जांच के लिए जगरनाथ हॉस्पिटल पहुंची. टीम ने पाया कि अस्पताल के स्कैन सेंटर में चिकित्सक की बजाय ऑपरेटर मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं. यह पीसी एंड पीएनडीटी के नियमों का उल्लंघन है.
सिविल सर्जन ने यूएसजी मशीन को किया सील
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन की मौजूदगी में सेंटर में मौजूद यूएसजी मशीन को सील कर दिया गया. टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर, सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ विकास कुमार राणा, डॉ सुनील कुमार, डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ सम्स तबरेज आलम और एनजीओ से पूजा रत्नाकर मौजूद थे.
अन्य सेंटरों पर भी टीम की निगाह
सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर पीसी एंड पीएनडीटी टीम गठित की गयी है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. उन्होंने बताया कि जिले में संचालित अन्य जांच केंद्रों पर भी निगाह रखी जा रही है. नियमों का पालन नहीं करने वाले जांच केंद्रों में पीसी एंड पीएनडीटी की टीम औचक निरीक्षण करेगी. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.