Monday, March 17, 2025

दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, चार घायल, NH जाम

Share

एक्सीडेंट के बाद घायलों को अस्पताल ले जा रहे पुलिस वाहन का आक्रोशित लोगों ने शीशा तोड़ा. मामले को लेकर सकरा थाना में केस दर्ज कर दो युवकों को नामजद किया गया है.

 मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के निकट शनिवार की शाम दो बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में एक बाइक पर सवार विशुनपुर बघनगरी गांव निवासी रंगीला देवी (40) की मौत हो गयी. वह रामाशीष साह की पत्नी थी. वहीं बाइक पर सवार विशुनपुर बघनगरी गांव निवासी सुरेश कुमार, संगीता देवी एवं दूसरी बाइक पर सवार मछही गांव निवासी राज मल्होत्रा एवं रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.

एनएच-28 को जाम कर दिया

घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को भुट्टा चौक पर जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल ले जाने लगी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया. लोग दोषी बताकर बाइक सवार को पीटना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने उस दोनों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर पहुंचे बबलू मिश्रा, राजद नेता भोला ठाकुर, चंदेश्वर राम आदि लोगों ने लोगों ने समझाया. उसके बाद थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल की पहल पर जाम समाप्त हुआ.

नशे में था बाइक सवार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया. इस संबंध में राम ललित साह ने सकरा थाना में केस दर्ज कराया है, जिसमें मछही निवासी राज मल्होत्रा एवं रवि कुमार को नामजद किया है. केस में नशे की हालत में बाइक चलाकर ठोकर मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि रंगीला देवी (मृतका) सुरेश एवं संगीता देवी के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान उक्त बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. पुलिस के अनुसार, युवक में नशापान की पुष्टि हुई है़ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

Table of contents

Read more

Local News