दुमकाः होली की डयूटी से गायब रहने वाले छह ASI (सहायक अवर निरीक्षक) पर आज सोमवार को गाज गिर गई. पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने जामा थाना के पांच और रामगढ़ थाना के एक एएसआई समेत कंट्रोल रूम में तैनात पांच आरक्षियों को तत्काल प्रभावित से निलंबित कर दिया है.
देर रात एसपी ने किया था औचक निरीक्षण
दरअसल, होली को देखते हुए दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने हर थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की थी. जवान डयूटी पर मुस्तैद हैं या नहीं, इसका पता करने के लिए 14 मार्च की शाम एसपी स्वयं निरीक्षण पर निकले. जामा थाना पहुंचने पर पता चला कि पांच सहायक अवर निरीक्षक (ASI) वीरेंद्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिंह, राजीव रंजन शर्मा, मनोज कुमार सिंह और शैलेश कुमार गुप्ता गायब हैं.
इसके साथ ही पता चला कि सभी लोग थाना को सूचित किए बगैर होली मनाने के लिए अपने घर चले गए. बाद में वहां से जब एसपी रामगढ़ थाना पहुंचे तो वहां पर प्रह्लाद कुमार राय भी गायब मिले. इतना ही नहीं होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी तरह की सूचना पर त्वरित कदम उठाने के लिए पांच सिपाही को कंट्रोल रूप में तैनात किया गया है.
एसपी ने जब नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया तो तैनात आरक्षी मुन्ना कुमार मंडल, भगवान लाल मरांडी, कुंदन चौधरी, हवलदार दिनेश बाड़ा और बाबूराम मरांडी डयूटी से नदारद मिले.
थाना की जगह घर में सोए मिले एसआई
इसी क्रम में एसपी जरमुंडी थाना, जामा थाना और रामगढ़ थाना पहुंचे. यहां उन्होंने गिरधारी महतो (ASI) जरमुंडी थाना, सुभाष एक्का (SI) जामा थाना और रमेश भगत (SI) रामगढ़ थाना, इन तीनों की ड्यूटी रात में ओडी कक्ष में थी पर वे अपने आवासीय परिसर में सोये पाए गए. इन तीनों के खिलाफ एसपी द्वारा एक-एक निंदन की सजा दी गई और चेतावनी दी गई की भविष्य में अगर फिर से ऐसा पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि कर्तव्यहीनता के आरोप में 11 पुलिसवालों को निलंबित किया गया है. कार्य के साथ किसी तरह की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
छह सब इंस्पेक्टर और 29 एएसआई का किया इधर से उधर
एसपी ने छह सब इंस्पेक्टर और 29 एएसआई को अलग अलग थानों में पोस्टिंग की. हंसडीहा थाना के धीरज कुमार को मसानजोर, पुलिस लाइन से जिम्मी हांसदा को पुलिस लाइन से हंसडीहा, पुलिस लाइन के उपेंद्र चौधरी को जामा, पुलिस लाइन के संतोष कुमार को नगर, पुलिस केंद्र के मो. इमरान को शिकारीपाड़ा भेजा गया है. जबकि तालझारी थाना के रामनरेश राय को पुलिस लाइन भेजा गया है. इसके साथ ही 29 एएसआई को अलग-अलग थानों में पोस्टिंग की.