दुमका: जिले की 11 हजार लाभार्थियों को मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है. विभाग की मानें तो आवंटन की कमी की वजह से 11 हजार महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.
दुमका में पहले दो लाख 28 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत रुपये उनके खाते में जा रहे थे. पिछले माह होली के समय और उसके कुछ दिन बाद लगभग जब तीन महीने के एकमुश्त साढ़े सात हजार रुपये का भुगतान हुआ, तो दो लाख आठ हजार 289 महिलाओं के खाते में यह पैसा भेजा गया. वहीं 11 हजार लाभार्थियों को आवंटन की कमी की वजह से पैसे नहीं भेजे जा सके थे. इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की उपनिदेशक सुचिता किरण भगत का कहना है कि योजना मद में आवंटन प्राप्त होते ही बाकी के लाभुकों की मंईयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.
382 महिलाएं पिछले माह पार गईं है 50 साल की उम्र
इधर, योजना के चालू होने के बाद 382 महिलाएं ऐसी भी चिन्हित हुईं हैं, जिनकी उम्र इसी अवधि में 50 साल से अधिक हो गई है. इस कारण वे लाभुक सूची से बाहर हो गईं हैं. क्योंकि योजना का लाभ पाने की पात्रता में महिलाओं की उम्र 18 से 50 साल सुनिश्चित की गई है. वहीं कुछ महिलाएं को दोहरे पेंशन मिलने के मामले सामने आने के बाद पैसे नहीं भेजे गए. जांच में सामने आया कि ऐसी महिलाएं पहले से किसी तरह का पेंशन प्राप्त कर रही थीं.
नए आवेदन के लिए पोर्टल अंडर मेंटेनेंस
दरअसल, शुरुआती दौर में दुमका जिले में एक लाख 45 हजार महिला लाभुकों को रुपये भेजे गए थे. जिसकी संख्या धीरे-धीरे बढ़कर लगभग सवा दो लाख हो गई है. अभी नए आवेदन के लिए मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना से जुड़ा पोर्टल अंडर मेंटेनेंस है. इस वजह से आवेदन को ऑनलाइन अपलोड नहीं किया जा रहा है. वैसे जल्द ही मेंटेंनेंस का काम पूरा करा लिया जाएगा. इस मामले पर दुमका सामाजिक सुरक्षा कोषांग की उपनिदेशक सुचिता किरण भगत का कहना है कि संभवतः 10 दिनों के अंदर मेंटेनेंस की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी