शिरडी: दिल्ली-शिरडी फ्लाइट में एयर होस्टेस से कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में नशे में धुत एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया.
बतया जाता है कि इंडिगो की दिल्ली-शिरडी फ्लाइट में यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि यात्री ने फ्लाइट टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ.
इस पर एयर होस्टेस ने घटनाकी जानकारी अपने क्रू मैनेजर को दी. इसके बाद विमान के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों को मामले से अवगत कराया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया है.
इस सिलसिले में आरोप व्यक्ति को राहाता पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पर उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. शिरडी एयरपोर्ट पर इंडिगो के प्रतिनिधि संतोष चौरे ने राहाता पुलिस स्टेशन में यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इस संबंध में शिरडी के एसडीपीओ शिरीष वामने ने कहा, “आरोपी की पहचान राजस्थान के चुरू जिले के निवासी संदीप कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के समय वह नशे में पाया गया था, जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच से हुई है.” उन्होंने कहा कि शिरडी एयरपोर्ट पर तैनात एयरलाइन के अधिकारी ने राहाता पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर संबंधित यात्री के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.”