दिल्ली में 12 वर्षों से रह रहे चार बांग्लादेशी अवैध प्रवासी गिरफ्तार, अवैध प्रवासियों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर.
नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले की AATS टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली कैंट इलाके से गिरफ्तार किया. ये सभी बांग्लादेशी पिछले 12 वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में दो पुरुष, दो महिलाएं शामिल हैं.
गिरफ्तार अवैध बंलादेशियो की पहचान मोहम्मद असद अली उम्र (44)वर्ष , नसिमा बेगम (40), मोहम्मद नईम खान (18) और आशा मोनी (13) के रूप में हुई है. ये सभी बांग्लादेश के कुरिग्राम जिले के फुलबाड़ी थाना क्षेत्र के फारूक बाजार अजवतरी के निवासी हैं. पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे 12 साल पहले अवैध रूप से नदी पार कर भारत में दाखिल हुए थे. सभी अवैध बांग्लादेशियों के पास भारत में रहने के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, केवल बांग्लादेश के पहचान पत्र की फोटोकॉपी मिली.
कैसे हुई गिरफ्तारी: दक्षिण पश्चिम जिले की AATS टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग दिल्ली कैंट क्षेत्र में घूम रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए और सूचना पर कार्रवाई करते हुए ASI प्रवीन कुमार, ASI विनोद, ASI जयपाल, महिला ASI संध्या और अन्य स्टाफ की टीम ने इन्स्पेक्टर राम कुमार व ACP रणवीर सिंह के नेतृत्व में इन लोगों को पकड़कर पूछताछ की. आरोपियों के खिलाफ सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें डिपोर्टेशन सेंटर भेज दिया गया है.

गृह मंत्रालय के आदेश पर हुई कार्रवाई: यह कार्रवाई गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे अवैध प्रवासियों के विरुद्ध अभियान का हिस्सा है. दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की इस तत्परता से यह साबित होता है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. इस अभियान से आम जनता में सुरक्षा की भावना और पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है.