Sunday, April 20, 2025

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. वहीं, एक विवाद भी सामने आया है.

Share

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है. देश के गणमान्य लोग लाइन में लगकर वोट डाल रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी दिग्गज लोगों ने वोटिंग की अपील की है. वहीं, इन सबके दौरान एक विवाद सामने आया है. आइये जानते हैं क्या है ये विवाद.

बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि आज सुबह सात बजे मैंने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र जाकर वोट दिया. इसके साथ-साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने किसको वोट दिया है. इसके बाद क्या था, पूर्व आईएएस अधिकारी ने इसको नियमों के खिलाफ बताया.

सुब्रमण्यम स्वामी ने किया खुलासा
बता दें, सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैंने अपनी पत्नी के साथ सुबह सात बजे वोट दिया, भारतीय जनता पार्टी के लिए. पूर्व मंत्री ने यह भी लिखा कि चुनाव आयोग ने मतदान के लिए खास इंतजाम किए हैं. राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराकर भारतीय जनता पार्टी की जीतने की उम्मीद कर रहा हूं.

पूर्व आईएएस ने जताया विरोध
पंजाब के पूर्व आईएएस केबीएस सिद्धू ने इस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह नियम विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से अपने वोट देने का खुलासा करना नहीं चाहिए. यह सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना मतदाताओं को एक पार्टी के लिए वोट देना प्रतीत हो रहा है. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. केबीएस सिद्धू ने आगे कहा कि इस पर तीन महीने की जेल की सजा या जुर्माना भी हो सकता है.

Read more

Local News