Saturday, March 15, 2025

 दहेज में 10 लाख कैश और बुलेट नहीं लाई, हैवान पति ने होली के दिन उतारा मौत के घाट

Share

शादी के तीन साल बाद 10 लाख कैश और एक बुलेट गाड़ी के लिए पति ने होली के दिन पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

बिहार के बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के खिरिया घाट में दहेज के लिए पति हैवान बन गया. शादी के तीन साल बाद भी 10 लाख कैश और एक बुलेट गाड़ी की डिमांड पूरी न करने पर पति ने होली के दिन पहले तो पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद घर से भागने की तैयारी करने लगा. हालांकि सही समय पर युवती के परिजनों के ससुराल पहुंचने की वजह से वह घर नहीं छोड़ पाया. 

मृतका की शादी का फोटो

10 लाख कैश और बुलेट की डिमांड कर रहा था आरोपी 

मृतका की पहचान सलोनी सिंह (24) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी पति बिट्टू कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया है. वह बेतिया के योगपट्टी ब्लॉक में ग्रामीण आवास सहायक के पद पर कार्यरत है.  आरोपी की युवती से शादी 2022 में हुई थी. मृतका के पिता विजय बहादुर सिंह ने बताया, ‘2022 में मैंने अपनी बेटी की शादी बिट्टू कुमार सिंह(28) से की थी. दहेज में 10 लाख रुपए दिया था. शादी के 1 साल तक सब कुछ ठीक चला. इसके बाद 2023 से वो मेरी बेटी सलोनी से और 10 लाख रुपए, बुलेट बाइक की डिमांड करने लगा. मैं इतने रुपए देने में असमर्थ था. इस वजह से मैंने अपने दामाद से थोड़ा समय मांगा था, लेकिन वो नहीं माना.’

‘पैसे ला नहीं तो घर से निकल’ 

पिता ने बताया, ‘2023 में सलोनी ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद भी वो आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था. बोलता था, पैसे ला नहीं तो घर से निकल जा. बुधवार की रात उसने फिर मेरी बेटी के साथ मारपीट की.  इसकी जानकारी सलोनी ने फोन कर मुझे गुरुवार को दी.’

गला घोंटकर मार डाला

विजय बहादुर सिंह ने बताया, ‘आज मैं अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए उसके ससुराल आया था, लेकिन जैसे ही घर पहुंचा उसका शव बेड पर पड़ा देखा. इसके बाद बिट्टू कुमार सिंह को भागता देख, मैंने उसे पकड़ लिया. ‘ सलोनी के गले पर दबाने के निशान मिले। उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है.  मेरी बेटी पति और बच्चे के साथ रहती थी. घटना के वक्त बच्ची दूसरे कमरे में सो रही थी.’ वहीं, इस पूरे मामले में सदर SDPO रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया, ‘मृतका के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया गया है मृतका की 2 साल की बेटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.’

Read more

Local News