बिहार के सीवान में नवविवाहिता के मायके वालों को फोन आया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मायके वालों के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया गया है.
Bihar Crime: सीवान के मुफस्सिल थाना इलाके के भादा खुर्द गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान रेशमा खातून (22) के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का निकाह छह महीने पहले गांव के ही एमडी वसीम से हुआ था. रेशमा के मायके पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ जहर देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. मायके पक्ष का आरोप है कि निकाह के बाद से ही रेशमा को लगातार परेशान किया जा रहा था.
दहेज के लिए मारपीच करते थे ससुराल के लोग: मृतका का भाई
मृतका के भाई ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर आए दिन रेश्मा के साथ मारपीट की जाती थी. रविवार देर रात करीब 2 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली की रेशमा की तबीयत खराब है. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचने पर पता चला की रेशमा की मौत हो चुकी है.
ससुराल पक्ष ने आरोपों को किया खारिज
वहीं दूसरी ओर ससुराल वालों ने आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि रेशमा की तबीयत अचानक खराब हुई थी. उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कलह की शिकार थी रेश्मा: पड़ोसी
मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर रही है. विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच जारी है, जिसमें हत्या, आत्महत्या समेत अन्य कारण भी शामिल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेशमा शादी के बाद से ही ससुराल में पारिवारिक कलह का शिकार थी. इस मौत के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.