दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल पर टीआरटी मशीनों की तैनाती के लिए गम्हरिया जंक्शन और सीनी जंक्शन के बीच अप और डाउन लाइनों पर 21 मई से 30 जून तक के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने पर खेद भी व्यक्त किया है. किन-किन ट्रेनों को कब-कब रद्द किया गया है, पूरी लिस्ट यहां देखें.
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल पर टीआरटी मशीनों की तैनाती के लिए गम्हरिया जंक्शन और सीनी जंक्शन के बीच अप और डाउन लाइनों पर 21 मई से 30 जून तक के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने पर खेद भी व्यक्त किया है. किन-किन ट्रेनों को कब-कब रद्द किया गया है, पूरी लिस्ट यहां देखें.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 20 मई, 22 मई, 27 मई, 29 मई, 03 जून, 05 जून, 10 जून, 12 जून, 17 जून, 19 जून, 24 जून और 26 जून को रद्द रहेगी.
- 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 22 मई, 24 मई, 29 मई, 31 मई, 05 जून, 07 जून, 12 जून, 14 जून, 19 जून, 21 जून, 26 जून और 28 जून को रद्द रहेगी.
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 23 मई, 30 मई, 06 जून, 13 जून, 20 जून और 27 जून को रद्द रहेगी.
- 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 25 मई, 01 जून, 08 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून को रद्द रहेगी.