केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ सपना देखने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी को अपराध की परिभाषा तक नहीं पता और प्रगति यात्रा पर सवाल उठाने वालों को विकास का मतलब समझना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शुक्रवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते रहें, लेकिन यह सपना साकार नहीं होगा. ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अपराध की परिभाषा तक नहीं पता, सिर्फ आंकड़े जारी करने से हकीकत नहीं बदलती.
उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को अपने पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए. तब कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी और अपहरण के पैसे कहां जाते थे, यह सब भी याद रखना चाहिए. मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखना गलत नहीं, लेकिन इसके लिए ज्ञान और अनुभव जरूरी है.”
तेजस्वी यादव के बयान पर ललन सिंह का पलटवार
तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ को ‘दुर्गति यात्रा’ कहे जाने पर ललन सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव के माता-पिता ने कभी कोई विकास कार्य नहीं किया, इसलिए उन्हें प्रगति का मतलब समझ नहीं आता. नीतीश कुमार हर जिले में जाकर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं और अधूरे कामों को पूरा कर रहे हैं, यही असली प्रगति यात्रा है.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा
जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के दावे पर सवाल किया, तो ललन सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा, “आप भी रात में सपना देख सकते हैं और उसमें पूरे देश का शासन कर सकते हैं. लेकिन सुबह हकीकत कुछ और ही होगी. इसलिए तेजस्वी यादव को भी सपने देखने दीजिए, मगर सच्चाई यही है कि उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा.”