Wednesday, May 14, 2025

तेज धूप व भीषण गर्मी का दौर जारी, 15 से बदलेगा मौसम

Share

जिले में तेज धूप व भीषण गर्मी का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा

भागलपुर

जिले में तेज धूप व भीषण गर्मी का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा. हवा की अधिकतम आद्रता 68 प्रतिशत रही. 6.4 किमी/घंटा की गति से शुष्क व गर्म पछिया हवा चलती रही. गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 14 से 18 मई के दौरान जिले के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 20-25 प्रतिशत रह सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में 10-35 किमी/घंटा की गति से 14 मई को पछिया एवं उसके बाद 15 मई से पूर्वा हवा चल सकती है. इससे मौसम में बदलाव आयेगा.

धान की खेती की तैयारी शुरू करें किसान :

धान की नर्सरी के लिए खेत को तैयार करें. धान के स्वस्थ पौधे के लिए नर्सरी में गोबर की खाद का उपयोग करें. एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपाई के लिए 800- 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बीज गिरायें. नर्सरी में क्यारी की चौड़ाई 1.25-1.5 मीटर व लंबाई सुविधा अनुसार रखें. बीज की व्यवस्था प्रमाणित स्त्रोत से करें. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि देर से पकने वाली किस्मों की नर्सरी 25 मई से लगा सकते हैं.

Table of contents

Read more

Local News