Tuesday, January 27, 2026

ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो विलेज में भीषण आग लग गई…..

Share

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो विलेज इलाके में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को रोक दिया गया.

  • इस बारे में बीडीन्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आग दोपहर करीब 2:30 बजे गेट 8 के पास लगी. वहीं अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता तल्हा बिन जसीम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए शुरुआत में नौ अग्निशमन इकाइयां तैनात की गईं, और कुछ ही देर बाद पंद्रह और इकाइयां घटनास्थल पर पहुंच गईं.
  • अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मीडिया सेल के जसीम ने बाद में पुष्टि की कि अट्ठाईस इकाइयां पहले से ही आग बुझाने के लिए काम कर रही थीं, जबकि अतिरिक्त बल भेजा जा रहा है.
  • वहीं एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने डेली स्टार के हवाले से कहा, “हमारे सभी विमान सुरक्षित हैं. स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की जानकारी दी जाएगी.”
  • इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और बांग्लादेश वायु सेना की दो अग्निशमन इकाइयां भी अग्निशमन प्रयासों में भाग ले रही हैं.

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की दो प्लाटून बचाव अभियान में शामिल हो गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच जारी है.

Read more

Local News