हटिया से टाटानगर जा रही हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत हो गयी है. इसकी वजह से हटिया-टाटा रूट पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी है. इस रूट पर ट्रेन सेवा सामान्य होने में 2-3 घंटे लग सकते हैं.
हटिया-टाटा रूट पर ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत हो गयी है. इसकी वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी है. दुर्घटना सोमवार की शाम करीब 7:15 बजे जोना-किता स्टेशन के बीच हुई. इसके बाद से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने MEDIA के साथ बातचीत में कहा कि हटिया से टाटा जा हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक एक हाथी के आ जाने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि, इससे ट्रेन को या ट्रेन में सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी काम पर लगे हैं. जल्द ही रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया जायेगा. इसके बाद ही ट्रेन सेवा सामान्य हो पायेगी. डीआरएम ने कहा है कि ट्रेन सेवा सामान्य होने में अभी 2 से 3 घंटे का समय लगने का अनुमान है.
वन विभाग ने हाथी की मौत के लिए रेलवे को ठहराया जिम्मेदार
ट्रेन से कटकर हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक से हाथी के शव को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक पशु चिकित्सक और हाथी को हटाने के लिए क्रेन नहीं पहुंचा है. डीआरएम से क्रेन की मांग की गयी है. सिल्ली के वनपाल जय प्रकाश साहू ने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि हाथी को मंगलवार को दफन किया जायेगा.