धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी खराब होने की शिकायत करने पर एक यात्री को आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने एके-47 से शूट करने की धमकी दी। यात्री के बेटे ने एक्स पर शिकायत की जिसके बाद रेलवे अधिकारी ने घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की बात कही।
धनबाद। यात्री ने ट्रेन के एसी कूलिंग न होने की शिकायत की तो आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने एके-47 से शूट करने की धमकी दे डाली। घटना धनबाद से पटना जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का है। एक्स पर मिली शिकायत के बाद रेलवे ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
क्या है मामला?
13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के थर्ड एसी के बी-2 कोच में पिछले सप्ताह 13 मई को सफर कर रहे बुजुर्ग ने एसी न चलने की शिकायत की। उनकी शिकायत ट्रेन के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नागवार गुजरा।
उन्होंने बुजुर्ग यात्री को धमकाया और एके-47 से शूट करने की धमकी दी। मामले की शिकायत उनके पुत्र स्वेतांक गुप्ता ने एक्स पर की।
उसने बताया कि उसके बुजुर्ग पिता के एसी काम न करने की शिकायत पर पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई। एक्स पर तीन कर्मचारियों की तस्वीरें भी साझा की। बताया कि तीनों इस ट्रेन में प्रतिदिन सफर करते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी?
शिकायत पर रेलवे अधिकारी की ओर से कहा गया कि हम ऐसी हरकत की निंदा करते हैं। आपकी शिकायत को नोट कर लिया गया है तथा इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो।