Monday, May 19, 2025

 झोला में रखकर बेच रहा था शराब, गिरफ्तार

Share

भुतही थाने की पुलिस ने रविवार के देर रात को भुतही गांव में छापेमारी कर नेपाली देशी सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने रविवार के देर रात को भुतही गांव में छापेमारी कर नेपाली देशी सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्कर की पहचान भुतही गांव निवासी ब्रह्मदेव चौधरी के पुत्र संजय कुमार चौधरी के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर झोला में लेकर शराब बेचता है. मौके पर पहुंचकर उसके झोला की तलाशी ली, तो 15 बोतल नेपाली देशी सौंफी शराब बरामद किया गया. मारपीट का आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मारपीट मामले में आरोपित थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी लालबाबू पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोट बाजार निवासी सोनू कुमार द्वारा पिछले वर्ष सात मार्च को इस संबंध में नगर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Table of contents

Read more

Local News