Tuesday, March 18, 2025

झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Share

रांची: नॉर्थ छत्तीसगढ़ के पास बने टर्फ, अरब सागर से आ रही नमी और हवाओं के टकराव से झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इस प्रभाव से सोमवार को आंशिक रूप से राज्य के उत्तर और उससे सटे मध्य भाग में आसमान पर बादल बनने की वजह से वज्रपात और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होनी की संभावना है.

रांची मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस सिस्टम के प्रभाव से मुख्य रूप से 19 मार्च से मौसम बदलेगा. वहीं 20 और 21 मार्च को राज्यभर में आसमान में बादल छाए रहने, हवा के तेज झोंके चलने, मेघ गर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ-साथ कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है. इस दौरान तापमान में उतार चढ़ाव भी होने की संभावना है.

जानें किस दिन कैसा रहेगा मौसम

18 मार्च:- आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और इस दौरान मौसम प्रायः शुष्क रहेगा. हालांंकि इस दिन कोई चेतावनी नहीं है.

19 मार्च:- राज्य के उत्तर पश्चिम दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. जबकि राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

20 मार्च:– राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दिन राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, गर्जन और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट रह सकता है. जबकि राज्य के उत्तरी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट भी रह सकता है.

21 मार्च:- राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. वहीं राज्य के उत्तरी, दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, गर्जन और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी हो सकता है.

Weather Alert in Jharkhand

22 मार्च:- राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जबकि कोई खतरा नहीं है.

23 मार्च:- राजकीय उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. हालांकि कोई खतरा नहीं है.

Weather Alert in Jharkhand

चेतावनी वाले जिले के लोग खराब मौसम में बरतें विशेष सावधानी

मौसम केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि खराब मौसम के दौरान चेतावनी वाले जिलों के लोग विशेष सावधानी बरतें. मेघगर्जन और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें.

कैसा रहा सोमवार का मौसम

राज्य के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश दर्ज की गयी है. राज्य में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. उसके बाद फिर से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की भी संभावना है. इसके साथ ही आगामी दिनों में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला में हीट वेव का संभावना है.

Read more

Local News