Sunday, May 25, 2025

झारखंड में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाली है. इस रिपोर्ट से जानें, क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

Share

रांची: दक्षिण-पश्चिम मानसून के आज 24 मई 2025 को केरल में दस्तक देने की मौसम विभाग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है.
सामान्यतः 01 जून को केरल तट पर दस्तक देने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार सामान्य तिथि से 08 दिन पहले ही केरल पहुंच चुका है.

मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार वर्ष 2009 के बाद यह केरल में मानसून के आगमन की सबसे प्रारंभिक तिथि है. 2009 में 23 मई को ही दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने केरल में दस्तक दी थी. अगर वर्ष 1975 से प्रारंभ तिथियों पर विचार करें तो केरल में मानसून का सबसे प्रारंभिक आगमन वर्ष 1990 में हुआ था. उस समय 19 मई को यानी तय समय से 13 दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दिया था.

Weather Center Ranchi forecasts that monsoon may reach Jharkhand between 3 and 5 June

क्या कहना है मौसम वैज्ञानिकों का

रांची मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि सभी स्थितियां अनुकूल रहने पर केरल में दस्तक देने के बाद 10-12 दिनों में मानसून झारखंड में दस्तक देता है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि 03 से 05 जून के बीच मानसून झारखंड में दस्तक दे सकता है. यहां यह बताना भी बेहद जरूरी है कि झारखंड में मानसून पहुंचने की सामान्य तिथि 10-12 जून है. इस बार झारखंड में सामान्य या उससे अधिक मानसूनी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

30 मई तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, येलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम अपडेट में 25 मई से 30 मई तक राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई स्थानों पर गर्जन, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके चलने और वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Read more

Local News