झारखंड में एक ही जिले में पांच साल से अधिक समय से तैनात डॉक्टरों का स्थानांतरण होगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और सभी सिविल सर्जनों से ऐसे चिकित्सकों की सूची मांगी है। दंत चिकित्सकों को छोड़कर अन्य सभी डॉक्टरों की सूची 7 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद जून में स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रांची। किसी जिला में लगातार पांच वर्ष से जमे चिकित्सकों का स्थानांतरण दूसरे जिला में होगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र भेजकर वैसे सभी चिकित्सकों की सूची मांगी है, जो पांच वर्ष या इससे अधिक समय से एक ही जिला में पदस्थापित हैं।
सिविल सर्जनों को भेजे गए पत्र में विभाग ने सिविल सर्जनों को सात मई तक ऐसे चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। विभाग ने दंत चिकित्सकों को छोड़कर सभी चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सूची मिलने के बाद होगा ट्रांसफर
सिविल सर्जनों द्वारा सूची मिलने के बाद जून माह में चिकित्सकों का स्थानांतरण होगा। विभाग को विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी मिली है कि कई चिकित्सक वर्षों से एक ही जिला में पदस्थापित हैं। रांची में ही कई चिकित्सक वर्षों से पदस्थापित हैं।
बताते चलें कि पूर्व में भी विभाग द्वारा ऐसे चिकित्सकों की सूची मांगी गई थी। उसमें कई चिकित्सकों का स्थानांतरण तो हुआ, लेकिन पैरवी-पहुंच वाले चिकित्सक अपना स्थानांतरण रोकने में सफल रहे थे।