रांचीः झारखंड एटीएस के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी अमन साहू के घर पर मातम का माहौल है. रांची के बुढ़मू स्थित अमन के घर पर परिजन सदमे में है. अमन साहू के गांव मतवे में सन्नाटा पसरा हुआ है.
सुबह दस बजे मिली जानकारी
कोयला क्षेत्र में आतंक का पर्याय और 100 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों का आरोपी अमन साहू के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसके घर पर मातम है. अमन के मारे जाने की सूचना उसके परिजनों को मंगलवार सुबह दस बजे मिली, जिसके बाद घर में परिजनों का विलाप शुरू हो गया.

अमन के परिवार वालों के रोने की आवाज सुन कर ग्रामीणों को भी यह जानकारी मिली कि अमन पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया है. अमन की मां अपने बेटे की मौत की खबर सुन कर बेसुध सी हो गई, जिसे रिश्तेदारों और गांव की अन्य महिलाओं ने संभाला.

पिता गांव में चलाते हैं किराने की दुकान
रायपुर से रांची लाने के क्रम में पलामू में हुए अमन गैंग के साथ मुठभेड़ के बाद अमन फरार होने की कोशिश में मारा गया. बेटे की मौत की खबर सुनकर अमन के पिता निरंजन साहू और मां स्तब्ध थे. अमन के पिता का गांव में ही एक किराने की दुकान है. अमन के मारे जाने को लेकर उसके परिजनों ने किसी भी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि अमन का बचपन रामगढ़ के पतरातू में बीता था. सालों पहले अमन का परिवार रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित गांव मतवे में आकर बस गया. अमन का एक भाई नौकरी करता है जबकि दूसरा भाई आकाश साहू टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद है.
एनकाउंटर को लेकर पलामू पुलिस ने जारी की रिलीज
पलामू पुलिस के द्वारा यह बताया गया है कि आतंकवाद निरोधी दस्ता झारखंड रांची (ATS) के द्वारा सेंट्रल जेल रायपुर से अभियुक्त कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू(पिता निरंजन साहू) को एनआईए कोर्ट रांची में प्रस्तुत करते हुए सेंट्रल जेल होटवार में शिफ्ट करने के लिए ले जाया जा रहा था.
इसी क्रम में पलामू में चैनपुर थाना एवं रामगढ़ थाना की सीमा पर चैनपुर थाना अंतर्गत अंधारी ढोढा घाटी में जंगल का फायदा उठाते हुए अमन साहू के साथियों द्वारा अमन को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए बम और गोला फेंकते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग की.
इसी बीच अफरातफरी के माहौल का फायदा उठाते हुए अमन एक जवान का हथियार छीनकर गाड़ी से उतर कर फायरिंग करते हुए भागने लगा. इनसमें आतंकवाद एटीएस स्कॉर्ट पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गयी. इस घटना में एटीएस के एक जवान के जांघ में गोली लगी है जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है.
अमन साहू के साथी फायरिंग करते हुए जंगल का फायदा उठा कर वहां से भागने में सफल रहे. वहीं अमन का शव जमीन पर करवट अवस्था में हाथ में इंसास राइफल लिए हुए पड़ा हुआ मिला है. उसके आसपास खोखा एवं जिंदा कारतूस, जिंदा बम और फटे बम के अवशेष पड़े मिले.