Thursday, January 23, 2025

झारखंड कैबिनेट बैठक: राज्य कर्मियों को मिलेगा का स्वास्थ्य बीमा का लाभ, सुकुरहुटू में 1074 करोड़ की लागत से बनेगा रिम्स

Share

रांची: झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्ताव पर मुहर लगी है. इसकी जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने दी. इसमें सबसे खास है रांची में एक और रिम्स के लिए प्रस्ताव पास होना. इसके तहत सुकुरहुटू में 102 एकड़ में 1074 करोड़ की लागत से नया रिम्स बनाया जाएगा.

इन प्रतस्तावों पर लगी मुहर

नारकोटिक्स केस की सुनवाई के लिए चतरा में जिला न्यायाधीश स्तर का न्यायालय खोलने की सहमति

सरकारी अस्पतालों के लिए वरीय अस्पताल प्रबंधक

आईटी प्रबंधक पद सृजित करने की स्वीकृति

केके वर्मा को जेबीवीएन एल के एमडी पद पर 31 दिसंबर 25 तक अवधि विस्तार देने की घटनोत्तर स्वीकृति

कुमकुम प्रसाद तत्कालीन बीडीओ तमाड़ पर आरोपित दंड को क्षांत करने की स्वीकृति

झारखंड पारा मेडिकल नियुक्ति, प्रोन्नति नियमावली की स्वीकृति

राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना की स्वीकृति प्रदान की गई

ज्ञानोदय योजना अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राशि स्वीकृत

राजधानी के सुकुरहुटू में 102 एकड़ में 1074 करोड़ की लागत से बनेगा नया रिम्स

Table of contents

Read more

Local News