पलामू के हरिहरगंज में रामराज यादव का शव बिहार के गया जिले में मिला। आशंका है कि उसकी हत्या पीट-पीटकर की गई है। उसके चेहरे पर जख्म के निशान और मुंह से खून निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पलामू के हरिहरगंज के खड़गपुर पार पहाड़ गांव निवासी रामजीत यादव के 35 वर्षीय पुत्र रामराज यादव का शव सीमावर्ती बिहार के गया जिला अंतर्गत बोधि बिगहा ओपी क्षेत्र के हुरमेठ टोला स्थित जमुनिया खाला के समीप से गुरुवार को बरामद हुआ है। आशंका जताई जाती है कि उसकी हत्या पीट पीट कर की गई है।
उसके चेहरे पर जख्म के निशान तथा मुंह और नाक से काफी ब्लड गिरा पड़ा है । शव के पास से उसकी बाइक व मोबाइल के साथ ही कुछ ही दूरी से उसके ट्रैक्टर की बरामदगी हुई है। सूचना के बाद बिहार के बोधि बिगहा ओपी पुलिस तथा हरिहरगंज के पथरा ओपी पुलिस सदल बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दी है। बताया जाता है कि युवक की अपनी ट्रैक्टर थी । वह अपने ट्रैक्टर चालक के बुलाने पर बुधवार की देर शाम बाइक से घर से निकला था।
घटना के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के स्वजन ने कहीं और हत्या कर शव को दूसरे जगह फेंक दिए जाने की बात कही है।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि खड़गपुर के युवक का शव उसके गांव से करीब चार किलोमीटर दूर बिहार राज्य की सीमा क्षेत्र से बरामद हुआ है। पुलिस प्रशासन मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।