Saturday, February 22, 2025

झारखंड के मंत्रियों को बंगला आवंटित किया गया है. सुदिव्य कुमार सोनू को मिला बंगला नंबर वन मिला है. रांची राजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट.

Share

BUNGLOW ALLOTTED TO MINISTERS

रांची: देश की आजादी से करीब दस साल पहले यानी 1937 में बनी फिल्म में तब के प्रख्यात गायक के.एल.सहगल ने एक गीत गाया था ‘एक बंगला बने न्यारा, रहे कुनबा जिसमें सारा’. आज इस गीत को हेमंत कैबिनेट के सभी मंत्री जरूर गुनगुना रहे होंगे. आखिर उनके नाम नया-नवेला भव्य बंगला जो आवंटित हो गया है.

11 बंगलों को बनाने में 70 करोड़ रु खर्च किए गये हैं. स्मार्ट सिटी क्षेत्र में जुड़को द्वारा बनाए गये इन बंगलों में तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है. इसमें बच्चों के खेलने की जगह, बैडमिंटन कोट भी बने हुए हैं. आने वाले दिनों में सभी मंत्री इन बंगलों में नजर आएंगे.

BUNGLOW ALLOTTED TO MINISTERS

भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी पत्र की प्रति

किसको कौन सा बंगला मिला

यहां बने एक बंगले का क्षेत्रफल 16,321 वर्ग फीट है. इसमें करीब 8000 वर्ग फीट में भवन बना हुआ है. हर बंगले को दो हिस्सों में बनाया गया है. भवन निर्माण विभाग ने झामुमो कोटे के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बंगला नंबर वन आवंटित किया है. दो नंबर बंगले में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रहेंगी. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बंगला नंबर 3 आवंटित किया गया है. बंगला नंबर 4 में मंत्री इरफान अंसारी, बंगला नंबर 5 में मंत्री योगेंद्र प्रसाद, 6 नंबर के बंगला में मंत्री हफीजुल हसन रहेंगे. बंगला नंबर 7 को मंत्री चमरा लिंडा के नाम आवंटित किया गया है.

बंगला नंबर 8 में मंत्री दीपक बिरुआ, बंगला नंबर 9 में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बंगला नंबर 10 में मंत्री रामदास सोरेन रहेंगे. जबकि राजद कोटे के मंत्री संजय प्रसाद यादव को बंगला नंबर 11 आवंटित किया गया है. जानकारी के मुताबिक कई मंत्री अपने नाम आवंटित बंगला में पूजा पाठ भी कर चुके हैं.

Read more

Local News