Monday, March 10, 2025

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता अचानक रांची एसएसपी के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की.

Share

रांची: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता विधि व्यवस्था के मामलों को लेकर रेस हैं. आज अचानक वे रांची के एसपी ऑफिस में पहुंच गए और समीक्षा बैठक की. उन्होंने जमीन के मामले में एनआईसी के जरिए पिछले दिनों हुई गड़बड़ी के अलावा संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

डीजीपी ने कहा कि हाल के दिनों में रांची में हुई अपराधिक घटनाओं के मामले में रांची पुलिस सही दिशा में काम कर रही है. उन्होंने रांची के एसएसपी और थानेदारों की सराहना की. उन्होंने कहा कि लैंड रिकॉर्ड में हेरफेर कर गरीबों की जमीन हड़पने से जुड़े मामले में भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.

बैठक में एटीएस, सीआईडी, जेल आईजी, स्पेशल ब्रांच सहित रांची जिले के पुलिस अधिकारी और पदाधिकारी शामिल थे. डीजीपी ने संगठित अपराधिक गिरोह के खिलाफ एटीएस को टास्क दिया है. इन अपराधिक गिरोहों में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही जेल आईजी को भी कई निर्देश दिए है ताकि जेल के अंदर से गैंगस्टर अपराध की गतिविधियों को अंजाम न दे पाएं. वहीं इसके साथ ही जमीन से जुड़े मामले में हो रही गड़बड़ी और उनसे होनेवाले अपराध को लेकर भी डीजीपी ने गंभीरता दिखाई है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एनआईसी के डेटा में गड़बड़ी कर कई जमीन के रिकॉर्ड में हेरफेर की गई है. इसको लेकर भी कार्रवाई और जांच के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि बजट सत्र की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले डीजीपी अनुराग गुप्ता ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जेल में बैठकर आपराधिक गिरोह साजिश को अंजाम दे रहे हैं. इस मामले को भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सदन में जोर-शोर से उठाते हुए डीजीपी पर निशान साधा. उन्होंने कहा कि जब जेल से सब कुछ हो रहा है तो कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. इसके बाद डीजीपी अचानक एसपी ऑफिस पहुंच गए.

Read more

Local News