पेट्रोल और डीजल के खर्चों से दूर इलेक्ट्रिक वाहन को बड़ी संख्या में लोग खरीदना पसंद कर रहें हैं. लेकिन इसके साथ चार्जिंग की एक बड़ी समस्या है. इसी बीच अब देवघर जिले के जसीडीह स्टेशन पर चार्जिंग पॉइंट लगाने का फैसला लिया गया है. चार्जिंग पॉइंट लगाने की तैयारियां भी अब शुरू हो चुकी है.
दुनियाभर में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से विकसित हो रही है. इसी टेक्नोलॉजी का उदाहरण है इन दिनों सड़कों पर दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक वाहन. पेट्रोल और डीजल के खर्चों से दूर इलेक्ट्रिक वाहन को बड़ी संख्या में लोग खरीदना पसंद कर रहें हैं. लेकिन इसके साथ चार्जिंग की एक बड़ी समस्या है. हालांकि कई जगहों पर चार्जिंग पॉइंट लगायें गये हैं. लेकिन चार्जिंग पॉइंट की संख्या कम होने के कारण चालकों को काफी समस्या होती है. इसी बीच अब देवघर जिले के जसीडीह स्टेशन पर चार्जिंग पॉइंट लगाने का फैसला लिया गया है.
चार्जिंग पॉइंट लगाने की तैयारियां शुरू
इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की सुविधा के लिए रेलवे ने जसीडीह स्टेशन पर चार्जिंग पॉइंट लगाने का निर्णय लिया है. चार्जिंग पॉइंट लगाने की तैयारियां भी अब शुरू हो चुकी है. जसीडीह स्टेशन पर वाहन चार्जिंग पॉइंट बनाने के लिए आसनसोल डिवीजन को प्रस्ताव भेजा गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह स्टेशन के न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारीयों ने चार्जिंग पॉइंट लगाने को लेकर निरिक्षण कर स्थान का चयन भी कर लिया है.
चार्जिंग के लिए करना होगा शुल्क भुगतान
रेलवे ने बताया कि वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया करायी जायेगी. चार्जिंग पॉइंट लगने के बाद वाहन चालकों को समय अनुसार यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. चार्जिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए चालकों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. समय के अनुसार शुल्क वसूला जा सकता है.