झारखंड की राजधानी रांची समेत सात जिलों में कुछ ही घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि रांची समेत पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
रांची-झारखंड के सात जिलों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन घंटे के अंदर इन जिलों में मौसम बदल सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. रांची, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, पाकुड़, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए चेतावनी जारी की गयी है
सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के लिए ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदल सकता है. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
रांची समेत पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट
रांची, बोकारो, गिरिडीह, पाकुड़ और रामगढ़ जिले में अगले तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावनाएं हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तीखी धूप, गर्मी और उमस से थे परेशान
झारखंड में आज सुबह से ही तीखी धूप, गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे. उमस ऐसी कि घर के अंदर भी लोगों को सुकून नहीं था. दोपहर बाद तक गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले तीन घंटे के अंदर राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में झारखंड में कैसा रहा मौसम?
पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम का मिजाज कैसा रहा? मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कहीं-कहीं पर गरज या वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में 10.2 मिलीमीटर हुई है. सबसे अधिक उच्चत तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.