Sunday, May 18, 2025

 झारखंड के इन 11 जिलों में 3 घंटे में जोरदार बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

Share

राजधानी रांची में आज दोपहर गरज के साथ जोरदार बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बोकारो और धनबाद समेत 11 जिलों में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

रांची-झारखंड के धनबाद और बोकारो समेत 11 जिलों में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है. आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. आईएमडी ने इन 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. आज दोपहर में राजधानी रांची में गरज के साथ जोरदार बारिश हुई है. इससे मौसम सुहाना हो गया है.

तेज हवाओं और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

बोकारो, चतरा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Whatsapp Image 2025 05 18 At 3.16.28 Pm 1

अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की हो सकती है गिरावट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज रविवार को कई स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. झारखंड के उत्तर-पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा) भागों में आज कहीं-कहीं गर्मी और उमस जैसी स्थिति रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है.

सोमवार के लिए दो तरह की चेतावनी जारी


झारखंड में सोमवार यानी 19 मई के मौसम के मिजाज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. दो तरह की चेतावनी जारी की गयी है. राज्य के दक्षिण भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां) को छोड़कर शेष भागों में तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ जोरदार बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में तेज हवाएं, बारिश, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Read more

Local News