Tuesday, May 20, 2025

झाड़ फूंक के चक्कर में गयी सर्पदंश के शिकार युवक की जान

Share

पथरगामा सीएचसी में डाक्टर द्वारा देखते ही गोड्डा से किया था रेफर

सर्पदंश के शिकार आदिवासी युवक की मौत हो गयी है. आदिवासी युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक नीरज सोरेन (24 वर्ष) पिता स्व चरण सोरेन को देर रात सोते समय ही विषैले सांप ने डंस लिया था. सांप काटने के बाद युवक को उपचार के बजाय झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया था. वहां और भी हालत बिगड गयी, जिसके बाद युवक को महागामा से पथरगामा लाया गया. पथरगामा सीएचसी में डाक्टर द्वारा देखते ही गोड्डा रेफर कर दिया गया. परिजनों के अनुसार मरीज की हालत अत्यंत नाजुक थी. इसलिए रेफर कर दिया गया. जब युवक को सदर अस्पताल लाया गया, तो चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक मृत लाया गया था. देर रात ही सर्पदंश का शिकार हुआ था. समय पर लाने पर जान बच सकती थी. देर किये जाने पर ही जहर पूरे शरीर में फैल गया और जान चली गयी. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया था. मृतक के परिजन शव को लिपट कर विलाप कर रहे थे. मां के आंखों के आंसू थमने का नहीं ले रहा था. मृतक की मां ने बताया कि युवक के पिता का देहांत पहले ही हो चुका हैं. वह अब अकेली रह गयी हैं. देखने वाला भी कोई नहीं रहा.

Table of contents

Read more

Local News