जामताड़ा: जिले में अगलगी की घटना घटी है. इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक ब्लास्ट होने से यह घटना घटी. यह हादसा बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के बेना गांव में घटी है. परिवार के लोग महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर तैयारी कर रहे थे. तभी उनके घर के गैरेज में रखी स्कूटी ब्लास्ट हो गई और देखते ही देखते घर में आग लग गई.
परिवार वालों ने कहा कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही सारा सामान जलने लगा. लोग कुछ समझते तब तक घर में पूरी तरह आग फैल गई थी. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयास किया गया और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पाकर अग्निशामन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था.
पीड़ित चंदन तिवारी ने कहा कि सुबह 8 बजे के करीब गैरेज में रखे स्कूटी ने आवाज की. जिससे आग की लपेट में पूरा घर आ गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
इस संबंध में जामताड़ा के अंचल अधिकारी अविश्वर मुर्मू से फोन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया गया कि पीड़ित द्वारा सूचना दी गई है और इस आधार पर जो उचित कार्रवाई होगी कि जाएगी. अधिकारी ने बताया कि किस कारण से आग लगी है, इसके बारे में स्पष्ट नहीं बताए हैं. जांच कर जो भी उचित मुआवजा देय होगा इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.