जामताड़ा: मिहिजाम में बीते 7 मार्च को अपराधियों द्वारा गोली मारकर युवक को जख्मी कर दिए जाने के मामले का जामताड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्तौल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. इसकी पुष्टि एसडीपीओ आनंद विकास लगोरी ने की है.
पैसे के लेन-देन के विवाद में की गई थी फायरिंग
एसडीपीओ ने बताया कि पैसे के लेन-देन में युवक पर गोली चलाई गई थी. उन्होंने बताया कि अपराधियों और युवक के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर अपराधियों ने युवक की हत्या की योजना बनाई थी. इस क्रम में 7 मार्च को युवक विनय यादव अपनी बाइक से बाजार से घर लौट रहा था. इस दौरान मुख्य सड़क पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से विनय पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में युवक को चितरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया था.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली सफलता
एसडीपीओ ने बताया कि वारदात के बाद एक जांच टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम तकनीकी जांच और सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर अपराधियों के पास गोली और पिस्टल कहां से आई. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
