टोक्यो: जापान के उत्तरी तट पर सोमवार को शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस किया गया है, जिसके मद्देनजर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई है. साथ ही प्रशासन ने तटीय इलाकों मे रहने वालों लोगों को सतर्क रहने के साथ ही ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा है.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 7.6 तीव्रता का भूकंप आओमोरी और होक्काइडो के तट पर आया. भूकंप धरती की लगभग 50 किलोमीटर की गहराई में आया था. क्षेत्र में तीन मीटर (10 फीट तक) ऊंची सुनामी की चेतावनी जारी की है. बताया जाता है कि भूकंप के झटके रात करीब 11:15 बजे महसूस किए गए. भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए.
भूकंप के बाद स्थिति से निपटने के लिए जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय में एक आपदा प्रबंधन कार्यालय बनाया गया है.
जापान में भूकंप आने यह घटना कोई नई नहीं है. इससे पूर्व 9 नवंबर को भी उत्तरी जापान में तेज भूकंप आया था. उस दौरान रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 6.9 मापी गई थी. यह भूकंप इवाते प्रान्त के तट पर शाम 5:03 बजे आया था, जिसका केंद्र लगभग 20 किलोमीटर की गहराई में था.
उस घटना के दौरान भी प्रशासन ने सुनामी की एडवाइजरी जारी की थी. वहीं मौसम एजेंसी ने एक मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई थी, जबकि कुछ पूर्वानुमानों में 3 मीटर तक की लहरों की चेतावनी दी गई थी. हालांकि, बाद में ओफुनारो, मियाको और कामाइशी जैसे क्षेत्रों में 10 से 20 सेंटीमीटर की छोटी सुनामी लहरें ही दर्ज की गईं. कुछ घंटों बाद एडवाइजरी वापस ले ली गई थी, लेकिन कई दिनों तक आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद के झटके) महसूस किए गए थे.


