जमशेदपुर और आसपास के सभी जिले के लोग अब कैंसर और ह्रदय रोग संबंधी कई बड़ी बीमारियों का इलाज जमशेदपुर में ही आसानी से करवा सकेंगे. एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नए अस्पताल में जल्द ही बड़ी बीमारियों का इलाज शुरू होगा.
जमशेदपुर निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब जमशेदपुर और आसपास के सभी जिले के लोगों को बड़ी बीमारी के इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. क्योंकि वे कैंसर और ह्रदय रोग संबंधी कई बीमारियों का इलाज शहर में ही करवा सकेंगे. दरअसल जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नए अस्पताल में जल्द ही बड़ी बीमारियों का इलाज शुरू होगा. नये अस्पताल के लिए डॉक्टरों का चयन भी जल्द हो जाएगा. जिसके बाद मार्च के दूसरे सप्ताह से ओपीडी शुरू हो जायेगी.
डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए 10 मार्च को इंटरव्यू
इस संबंध में शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में विशेष बैठक हुई. इस बैठक में तय हुआ कि विशेष टीम गठित कर 10 मार्च को विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति का निर्णय लिया जाएगा. डॉक्टरों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. पहले चरण में ओपीडी सेवाएं शुरू होगी. जिसमें कैंसर विशेषज्ञ, न्यूरो फिजिशियन , न्यूरो सर्जन, किडनी व ह्रदय रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति होगी. ओपीडी शुरू होने के बाद इनडोर और सर्जरी की सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी.
इन योजनाओं के तहत होगा अस्पताल का संचालन
इस नए अस्पताल का संचालन मुख्यमंत्री अबुआ स्वाथ्य योजना और आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत होगा. अस्पताल के विकास के लिए मिलने वाली राशि का 75 % हिस्सा अस्पताल संचालन में और 25 % डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रोत्साहन में खर्च किया जाएगा. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को प्रति मरीज 200 और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को प्रति मरीज 300 रुपय मिलेंगे.