छपरा से लखनऊ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. इस ट्रेन का ठहराव छपरा के बाद सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन के बाद सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. इस गाड़ी में वंदे भारत के कुल 08 कोच लगाये जायेंगे.
छपरा से लखनऊ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. रेलवे प्रशासन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है. रेलवे प्रशासन द्वारा 02270/02269 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत विशेष गाड़ी का संचलन 11 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को निम्नवत किया जायेगा.
सप्ताह में छह दिन चलेगी यह गाड़ी
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 02270 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा वंदे भारत विशेष गाड़ी 11 जुलाई, तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी जंक्शन से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुंचेगी.
वंदे भारत के कुल 08 कोच लगाये जायेंगे
वही वापसी यात्रा में, 02269 छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत विशेष गाड़ी 11 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.01 बजे, वाराणसी जं. से 02.35 बजे तथा सुल्तानपुर से 04.50 छूटकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) 06.30 बजे पहुंचेगी.इस गाड़ी में वंदे भारत के कुल 08 कोच लगाये जायेंगे.