Saturday, April 19, 2025

 छटपटाते हुए छोड़ देने की गुहार लगाता रहा प्रेमी, नहीं पसीजा प्रेमिका के घरवालों का दिल, दी तालीबानी सजा

Share

जिले में एक युवक को सिर्फ इसलिए पेड़ से बांधकर मारा गया क्योंकि वह एक लड़की से प्यार करता था और उससे मिलने के लिए रात के अंधेरे में उसके घर पहुंच गया था. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत और कानून दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि एक युवक को महज इसलिए तालिबानी अंदाज में सजा दी गई क्योंकि वह एक लड़की से प्रेम करता था. 

छोड़ने की गुहार लगाता रहा युवक

घटना धनहा थाना क्षेत्र के कठार पंचायत के दोकरी गांव की है. गांव के ही भोली चौधरी का बेटा सुनील कुमार का तूनियहवा गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच काफी समय से मेल-जोल था. इसी कड़ी में मंगलवार की रात सुनील अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था. जहां लड़की के परिजनों और गांव के कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद उन लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर पिटना शुरू कर दिया. युवक दर्द से तड़पता रहा, छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उस पर किसी को कोई रहम नहीं आई. 

वीडियो वायरल, युवक की हालत देख लोग हैरान

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में युवक को दर्द से कराहते और लोगों से रहम की गुहार लगाते देखा जा सकता है. उसकी पिटाई को देखकर कई लोग सदमे में हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा युवक का मजाक उड़ा रहे हैं. इस पूरे मामले पर धनहा थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार भारती ने भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया “हमें सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो की जानकारी मिली है. अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.”

Read more

Local News