हजारीबाग: होली के त्योहार को लेकर हजारीबाग के बाजार की सुंदरता देखने लायक है. दुकान में पिचकारी, मुखौटे, रंग और अबीर-गुलाल की भरमार है. इस साल बच्चों में कार्टून, मोदी-योगी वाली पिचकारी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. शहर के बाजारों में विभिन्न प्रकार के मुखौटे भी उपलब्ध हैं.
रंगों के त्योहार होली को लेकर हजारीबाग में उत्साह चरम पर है. झंडा चौक से लेकर इंद्रपुरी चौक, बड़ा बाजार रोड सभी जगह रंग गुलाल की दुकान सजी हुई हैं. लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. खास करके बच्चों में होली को लेकर काफी उत्साह है.
होली रंगों का त्यौहार है. होली की मस्ती लोगों में सर चढ़कर बोल रही है. बच्चे काफी अधिक होली को लेकर उत्साहित रहते हैं. इस कारण बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक पिचकारी मुखौटा बाजार में उपलब्ध है. कार्टून मुखौटों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के मुखौटे बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं. इसके अलावा बाजार में क्रिकेट खिलाड़ियों के मुखौटों की खूब भी बिक्री हो रही है. 14 और 15 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा.
होली को लेकर दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि पिछले साल से इस वर्ष बाजार अच्छा है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सबसे अधिक हर्बल गुलाल और रंग की मांग बढ़ी है. पहले साधारण रंग और अबीर की बिक्री अधिक होती थी. उसकी जगह अब हर्बल अबीर ने ले ली है. परंपरागत पिचकारी की जगह अब डिजाइनर पिचकारी बच्चों को खूब पसंद आ रहा है.
होली आपसी सौहार्द्र का पर्व है. लोग पुराने जख्मों को भूलकर एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. साथ ही हिंदू पर्व में होली का विशेष स्थान भी है. होलिका दहन के साथ ही नए संवत की शुरुआत भी होती है.