Saturday, April 19, 2025

चंपारण के नरकटियागंज में सातवीं के छात्र की गला दबा कर हत्या, एक गिरफ्तार

Share

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नाबालिग के गले पर जख्मों के निशान हैं. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या गला दबा कर की गई है.

 बेतिया. शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में एक सातवीं के छात्र की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. मृत छात्र की पहचान वीरेंद्र चौधरी के पुत्र सत्यम कुमार 12 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना मंगलवार देर रात की है. नाबालिग का शव चीनी मिल धूमनगर यार्ड से सटे एक बागीचे में मिला है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. वहीं मामले में प्रदीप कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

मोटर चोरी करते देख लिया था सत्यम

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि वीरेंद्र चौधरी चीनी मिल रोड में श्यामशुन्दर प्रसाद के नवनिर्मित मकान में पहरेदारी करता है. मंगलवार को वह और सत्यम नरकटियागंज सब्जी बिक्री करने गए. सब्जी की बिक्री कर घर लौटने के दौरान देर शाम सत्यम को मकान की पहरेदारी को लेकर वही छोड़ दिया और घर चला गया. सत्यम मकान के पास नवनिर्मित घर के समीप से मोटर चोरी करते देख लिया था, यह बात छात्र घर जाकर बताने वाला था, तभी बदमाशों ने छात्र को पकड़कर पास के ही बगीचे में लेकर गए और पहले खूब मारा पीटा गया. उसके बाद छात्र के शर्ट से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो घंटों खोजबीन के बाद बॉडी एक बगीचे में मिला. इसके बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. घटना को लेकर बताया जाता है. मृतक सत्यम कुमार के पिता नवनिर्मित मकान की रखवाली करते हैं. पिता की अनुपस्थिति में छात्र गया था, तभी गांव कुछ बदमाश मोटर चोरी कर ले जा रहे थे. छात्र ने इस घटना को अपने आंखों से देख लिए बदमाश फसने के डर से सत्यम को मौत की नींद सुला दिये. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नाबालिग के गले पर जख्मों के निशान हैं. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या गला दबा कर की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

सत्यम की मौत का कारण

सत्यम गाव के बगल के बिनवलिया मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था. इस वर्ष वह आठवीं में गया था. सत्यम दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था. उसका छोटा भाई सीएम कुमार, बहन माला निर्मला और संध्या उससे छोटे हैं. सत्यम की मां मूर्ति देवी का कहना है कि उसका बेटे की या उसके घर वालो की किसी से कोई झगड़ा या विवाद नही था. उसे पता था कि सुरेश चौधरी का बेटा प्रदीप और दो तीन और लड़कों को वह मोटर चोरी करते देख लिया. मूर्ति देवी रोते बिलखते बोल रही है कि मोटरवा हमरा बाबू के मुआ देहलस…

death in Narkatiaganj

Read more

Local News