Thursday, April 3, 2025

 गोल्डेन पहाड़ी में ओबी से दबकर युवक की मौत, मुआवजे को लेकर पूरी रात पड़ा रहा शव

Share

गोल्डेन पहाड़ी में ओबी से दबकर युवक की मौत, मुआवजे को लेकर पूरी रात पड़ा रहा शव

50 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन व ग्रामीण, पूरी रात पड़ा रहा शव

Dhanbad News: गोल्डेन पहाड़ी के रहने वाले भोला मल्लाह के पुत्र संजय मल्लाह (31) की मौत मंगलवार को देवप्रभा आउटसोर्सिंग के ओबी के पत्थर में दबने से हो गयी. 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने घटनास्थल से लाश को उठने नहीं दिया. मामले को लेकर थाना में हुई वार्ता भी बेनतीजा रही. सीओ के प्रतिनिधि को लोगों ने लौटा दिया. मौके पर पहुंचे सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो व भाजपा नेत्री तारा देवी ने ग्रामीणों की मांगों का समर्थन किया. विधायक ने कहा कि बुधवार की सुबह उपायुक्त व बीसीसीएल अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाकर मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. जानकारी के अनुसार संजय सुबह घर से निकला था, जब वह 10.00 बजे तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. खोजबीन कर रहे परिजनों को आसपास के लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति पत्थर में दबा हुआ है. जानकारी मिलने पर घरवालों ने मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान संजय मल्लाह के रूप में की. चर्चा है कि शौच के लिए गये संजय की ओबी डंपिंग के पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी. इधर,सूचना पर तिसरा पुलिस व जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण घटनास्थल पहुंचे और मलबा से शव को निकालने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. ग्रामीण 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि बीसीसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के आने के बाद ही शव उठाने दिया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था.

पुनर्वास की मांग

ग्रामीण मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही गोल्डेन पहाड़ी बस्ती में ओबी डंपिंग का कार्य बंद करने की मांग की गयी. लोगों का कहना है कि पहले गोल्डेन बस्ती के लोगों को वहां से दूसरी जगह बसाया जाये, इसके बाद डंपिंग की जाये.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक अपने पीछे भाई गणेश मल्लाह, अजय मल्लाह, बहन सरिता, बबीता, लक्ष्मी, पत्नी आरती देवी और दो वर्षीय पुत्री छोड़ गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सिंदरी विधायक व तारा देवी ने मांगों का किया समर्थन

सूचना पाकर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो व भाजपा नेत्री तारा देवी देर शाम घटनास्थल पहुंचे. दोनों ने ग्रामीणों की मांगों का समर्थन किया. ग्रामीणों का कहना है कि झारखंड विधानसभा में सुरूंगा में ओबी डंपिंग समेत अन्य समस्याओं को छह विधायकों ने उठाया था. वन विभाग ने भी कार्रवाई की. इसके बाद भी कंपनी की मनमानी जारी है. रात को घटनास्थल पर बेलधौड़ा बलियापुर सीओ के प्रतिनिधि एमके झा पहुंचे. उनका भी लोगों ने विरोध किया. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. घटनास्थल पर श्रमिक संघ के कई नेता जमे हुए थे. बीच में इनमें टकराव की स्थिति पैदा हो गयी थी, पर मामला सलट गया. आंदोलन में संजीत सिंह, मोहन पांडेय, बबलू रजक, सुजीत मंडल, सत्येंद्र गुप्ता, श्रीराम गोराईं, रामबाबू सिंह, दुर्गेश सहाय, योगेश यादव, संजय यादव, छोटू सिंह आदि शामिल थे.

बोले पिता : मुझे न्याय मिले

पिता भोला साहनी ने कहा कि उनका बेटा शौच के लिए गया था. इसी दौरान ओबी डंपिंग की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. उनका बेटा घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वह गोल्डेन पहाड़ी में ही चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था.

जीएम ने नहीं उठाया फोन

इस संबंध में लोदना एरिया के जीएम निखिल बी त्रिवेदी का पक्ष लेने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Table of contents

Read more

Local News