Sunday, April 20, 2025

गोड्डा में बलि प्रदान करने के दौरान हादसा, बकरे की जगह कट गया एक व्यक्ति का हाथ

Share

गोड्डा में बलि देने के दौरान एक शख्स का हाथ कट गया. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुटी है.

गोड्डाः जिले के काझिया नदी के पास स्थित है छुरिया बाबा का मंदिर. मंदिर में बलि देने के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें एक शख्स की हथेली कट गई. पुलिस ने घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया.

दरअसल गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित गोड्डा-पीरपेंती मार्ग पर काझिया नदी के किनारे एक छुरिया बाबा का मंदिर है. जहाँ पर हर मंगलवार और शनिवार को पूजा पाठ के साथ ही लोग मन्नत पूरी होने पर बलि चढ़ाने आते हैं.

शनिवार को भी एक श्रद्धालु द्वारा मन्नक पूरी होने पर बकरे की बलि दी जा रही थी. बलि प्रदान करने के दौरान बकरे की जगह एक शख्स का हाथ तेज धार वाले हथियार की चपेट मे आ गया. जिससे व्यक्ति की हथेली कटकर शरीर से अलग हो गई.

घटना के बाद अचानक से अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन में घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला में कोई कुछ सीधे नहीं बता रहा है. लेकिन सभी इस बात को स्वीकार करते हैं कि लोग नशे की हालात में थे. संभव है कि इस वजह से घटना घटी.

वहीं मामले को लेकर मुफस्सिल थाने की पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी बी के साह ने कहा कि घायल जिछो यादव का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं आरोपी मंटू यादव की तलाश चल रही है.

बताया जा रहा है कि पूर्व में भी एक ऐसी घटना घट चुकी है, जिसमें एक व्यक्ति की जान जाते जाते बची थी. स्थानीय लोगों की माने तो आस पास नशेड़ियो का मजमा जमता है और इस तरह की वारदात सामने आती है.

PERSON HAND WAS CU

Read more

Local News