Tuesday, March 4, 2025

गिरिडीह में झामुमो का 52वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन उपस्थित रहीं.

Share

52ND FOUNDATION DAY OF GIRIDIH

गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह जिले का 52 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. शहर के झंडा मैदान में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री के साथ मंत्री स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, पार्टी नेता विनोद पांडेय, पूर्व मंत्री बेबी देवी, जिला संयोजक प्रमुख संजय सिंह भी मंच पर मौजूद रहे.

मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री हेमंत अपनी पत्नी कल्पना के साथ मंच पर पहुंचे और उपस्थित भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया. कार्यक्रम का आरम्भ परंपरागत नृत्य से किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत और उनकी धर्मपत्नी विधायक कल्पना ने स्थापना दिवस केक काटा. केक काटने के बाद दोनों को कार्यकर्त्ताओं ने चांदी का मुकुट भी पहनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा गया. कार्यकर्त्ता शिबू सोरेन जिंदाबाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद, कल्पना सोरेन जिंदाबाद, सुदिव्य कुमार जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे.

जिले के सुदूरवर्ती इलाके से भी कार्यकर्ताओं की भीड़ ढोल-नगाड़े के साथ शहर में पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ पूरे शहर को दुल्हन की तरह से सजा दिया गया है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पुख्ता व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम में रहे इस कारण यहां पर सुरक्षा का सख्त इंतजाम है.

ऐसे में कई अधिकारियों की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ एसपी डॉ विमल कुमार के हाथों में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग है.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के द्वारा 4 मार्च यानी आज के दिन केक भी काटा गया. यहां यूनियन के नेता हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, अर्जुन रवानी, देवचरण दास, जगत पासवान, सीताराम हांसदा समेत अन्य ने कहा कि तीन मार्च को गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन का जन्मदिन था. जबकि आज के ही दिन कल्पना सोरेन पार्टी में शामिल हुई थी. इसी खुशी में केक भी काटा गया है.

Read more

Local News