Friday, February 28, 2025

गिरिडीह में जन वितरण प्रणाली के पिकअप वाहन ने साइकिल सवार बच्चे को मारी टक्कर, मौत

Share

गिरिडीह में जन वितरण प्रणाली के पिकअप वाहन ने एक साइकिल सवार 10 साल के बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी.

गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर गांडेय के पास तेज रफ्तार आ रही जन वितरण प्रणाली के पिकअप वाहन ने साइकिल सवार नाबालिग को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के कुम्हार डीह निवासी तितु दास के पुत्र गोपाल दास के रूप में हुई है.

पिकअप वाहन चालक मौका मिलते ही हो गया फरार

जानकारी के मुताबिक मृतक गोपाल दास अपने साइकिल से गांडेय की ओर से आ रहा था. इस दौरान जन वितरण प्रणाली के पिकअप वाहन (जेएच 01 बी क्यू 0631) ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. हो हल्ला मचने के बाद ग्रामीण जुटे लेकिन तब तक वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया था. इस दौरान प्रमुख राजकुमार पाठक भी वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन और साइकिल को जब्त कर थाना ले जाया गया. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बच्चे के पिता कुछ भी जानकारी देने की स्थिति में नहीं है.

Read more

Local News