गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें दोनों चालकों की मौत हो गयी. साथ ही ट्रक पर लदे 10 मवेशियों की भी जान चली गयी.
गिरिडीह-धनबाद मार्ग में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों वाहन चालक थे, जिनमें से एक मवेशी लेकर जा रहा था. इस दौरान 10 मवेशियों की भी जान चली गयी. घटना की वजह दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. हादसा ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थित मोहलीडीह नदी के पास हुआ.
एक मृतक की हुई पहचान
घटना में जान गंवाने वालों में से एक व्यक्ति की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के लेदा के रहने वाले उमेश कुमार दास के रूप में की गयी है, जो सीमेंट लदी ट्रक लेकर आ रहा था. वहीं, दूसरे मृत चालक की पहचान नहीं अब तक हो पायी है. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी वक्त मृतक के परिजनों ने डांडीडीह के समीप सड़क जाम कर दिया. हालांकि, आक्रोशित लोगों ने पुलिस के समझाने पर जाम हटा लिया.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह मवेशियों को लेकर जा रही मालवाहक गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही सीमेंट लदे ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा कि दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है. इसके साथ ही कई मवेशी भी हादसे का शिकार हुए हैं. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ को दी.